दो शराब तस्कर दबोचे

ंरुद्रपुर। जनपद के थाना दिनेशपुर और रुद्रपुर ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से शराब भी बरामद की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जा रहा। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा पुलिस चैकी के कांस्टेबल अमित जोशी, महेंद्र कुमार क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश को अभियान चला रहे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी निवासी दूधिया नगर बताया। पुलिस को उसके पास अवैध शराब बरामद की। बरामद शराब प्लास्टिक के कट्टे में थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उधर थाना दिनेशपुर पुलिस ने भी अवैध शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर ने अपना नाम तोलक मंडल निवासी दिनेशपुर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।