News UpdateUttarakhand

खड़े वाहन से आटा और तेल चुराकर भाग रह दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। लोगों ने वाहन से आटा व रिफाइंड चोरी कर भाग रहे दो लोगों को पकडकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिल्याडीसौड निवासी विकास राणा ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गंगोत्री ट्रा के नाम से आदर्श ग्राम ऋषिकेश मे दुकान है। उक्त कम्पनी मे लगी उसकी गाड़ी कामर्शियल बोलेरो पिकअप जो बीती रात्रि मे बस अड्डा परिसर में खड़ी थी। जिसमें कुछ परचून का सामान था जिसको लेकर उसको उत्तरकाशी जाना था । शनिवार सुबह लगभग समय साढे ग्यारह बजे लगभग दो व्यक्ति स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल से आये और उसकी गाड़ी से दो आटा बैग 10-10 किलो ं और फॉर्चून कच्ची धानी तेल की पेटी जिसमें 10 पैकट तेल एक-एक किलो के। जिसको दोनों व्यक्ति चोरी के सामान के साथ अपनी मोटर साईकिल से भागने की कोशिश करने लगे थे। इनको भागते देख उसने व गोविन्द अग्रवाल व सोनू व अन्य लोगो राकेश गुसाई व दाताराम रतुडी ने दोनों व्यक्तियों को मौके पर सामान के साथ धर दबोच लिया, मौके पर और लोग भी आ गये थे। मौके पर दोनो से पूरा नाम पता पूछने पर फॉर्चून पेटी पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम अमन भंडारी पुत्र पूरब सिंह निवासी 14 बीघा मुनि की रेती हाल किरायेदार आदर्श ग्राम आईएसबीटी रोड ऋषिकेश बताया तथा 02 आटा बैग पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पंकज सिंह पुत्र स्व0 राजेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 11 ढालवाला जनपद टिहरी गढ़वाल बताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से इनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button