दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को दी तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
रुड़की। दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि पति ने महिला को तीन तलाक भी दे दिया और घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अकबरपुर ढ़ाडेकी निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि निकाह करीब दो साल पूर्व गांव बोढ़ाहेडी निवासी जावेद के साथ हुआ था। निकाह में परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने कार की मांग शुरू कर दी। जब मांग से इनकार किया तो मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। इसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिम्मेदार लोगों के कहने पर पचास हजार रुपये लेकर ससुराल भेजा गया। आरोप है कि दो अगस्त को फिर से कार और पैसे की मांग की। विरोध पर मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और अपने साथ ले जाने लगे। इस दौरान पति ने तीन तलाक दे दिया और गाली गलौज कर घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति जावेद, ससुर महबूब, सास रशीदा, देवर शादाब व साकिब, जेठ मेहताब, ननंद समा व सादिया निवासी गांव बोढ़ाहेड़ी थाना पथरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।