News UpdateUttarakhand

मुख्य आरक्षी रोशन कोहली को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून। मसूरी कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रोशन कोहली का निधन हो गया। शनिवार को पुलिस लाइन देहरादून में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
दिवंगत रोशन कोहली के आकस्मिक निधन पर एसएसपी द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की। अपने सौम्य, शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले रोशन कोहली पुत्र माधिया सिंह अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे। वे वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे, तथा वर्ष 2023 में मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत हुए थे, जो मूल रूप से ग्राम खुरमोला, बनालिखेत, जिला उत्तरकाशी के रहने वाले थे।

Related Articles

Back to top button