News UpdateUttarakhand

व्यापारियों ने बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस को लेकर की नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा    

हरिद्वार। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा हरिद्वार शहीद पार्क से शुरू हो कर हर की पैड़ी तक गई। व्यापारीयो के लिए आर्थिक पैकेज,बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस की माँग को लेकर संजीव चैधरी सत्याग्रह यात्रा कर रहे है हरिद्वार में व्यापारियों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की हरिद्वार में सरकार के इशारे पर कुछ राजनेताओं को व्यापारी बना कर प्रशासन की मीटिंग में भेज कर व्यापारियों विरोधी कामो पर सहमती कारा ली जाती है। प्रदेश व्यापार मण्डल साप्ताहिक बंदी को हटाने की माँग लम्बे समय से करता आ रहा है क्योंकि सेनेटाइज नहीं हो रहे है तो बंदी क्यों होगी ? अब व्यापारी में फूट डालने के लिए कुछ फर्जी व्यापारी नेताओ को भेज  कर व्यापारियों की एकता तोड़ने का काम किया जा रहा है।  जिसे व्यापारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन एक तरफा हो कर ना चले प्रशासन को तो सब को साथ ले कर चलना चाहिए। ये वो नेताओ को जिनका अब व्यापार मण्डल से कोई लेना देना नहीं है। ये सब तो एक पार्टी का व्यापार प्रकोष्ठ चला रहे है। उनको बुला कर नहीं अपितु सभी व्यापार मण्डल के नेताओ को बुलाया जाना होगा। ऐसे व्यापारियों का टुकड़ों में बटने नहीं दिया जाएगा,साथ ही चैधरी ने आर्थिक पैकेज की अपनी माँग भी दोहराई। सत्याग्रह यात्रा में मुख्य रूप से जिला महामंत्री डाव विशाल गर्ग,जिला उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष गंगा शरण, राम अरोरा, विशालमूर्ति भट्ट, दीपक गोनियल, शहर अध्यक्ष कनखल जातींन हांडा, हेमंत कश्यप, मोहन, सुमित शर्मा, राजेंद्र वधवन, मनीष चोटला, मनीष जैन, गोकुल रावत, हिमांशु शर्मा, रिकी अरोरा, प्रणय पचभैया, मनोज सिरोही व राम किशोर अग्रवाल आदि अनेक व्यापारी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button