व्यापारियों ने समस्याओं से निजात दिलाने की मांग उठाई
हरिद्वार। रेहड़ी-ठेली को लेकर पेश आ रही समस्याओं के चलते अब व्यापारी वर्ग मुखर हो गया है। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां शाम होते ही ठेली वालों का कब्जा हो जाता है। जिसकी वजह से व्यापारियों, स्थानीय नागरिक और ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सिटी हॉस्पिटल के सामने, प्रेमनगर आश्रम के सामने, खन्ना नगर के सामने, पुराना रानीपुर मोड़, आर्य नगर चौक क्षेत्र अस्थाई अतिक्रमण से जूझ रहे हैं। फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया गया है।
उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि चंद्राचार्य चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालित हो रहा है, ऐसे में जाम की स्थिति बनी रहती है। महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि भेल सेक्टर से लेकर भगत सिंह चौक के बीच घुमंतू प्रवृत्ति के लोगों ने डेरा डाल रखा है। ऐसे में आपराधिक घटनाओं के घटित होने का अंदेशा बना रहता है। कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि पार्किंग की समस्या जस की तस है। कोतवाल आरके सकलानी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी सब समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में योगेश वाधवा, हैदर नकवी, दीपांकर चक्रपाणि, राहुल अग्रवाल, शामिल कुमार, पराग चकलान, हिमांशु सैनी, विमल मल्होत्रा, मनीष गर्ग, संजय द्विवेदी, सतनाम भाटिया, हेमंत, संजय पटवर, सुरेंद्र अग्रवाल इत्यादि व्यापारी शामिल रहे।