Uttarakhand
तीव्र गति से वाहन चलाना तथा मोड़ पर नियंत्रण न रख पाने के कारण स्कूटी सवार हुए घायल
देहरादून। दिनांक 6 दिसंबर 2020 को समय सांय 17:25 बजे, कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि, रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत रैनापुर मोड़ के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना रानीपोखरी पुलिस मौके पर पहुंची जहां वाहन स्कूटीUK 14 E 1382 दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी, तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास ही तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल स्थिति में पड़े हुए थे। मौके से 108 को सूचना दी गई लेकिन 108 समय पर नहीं पहुंच पाई। चूंकि घायल व्यक्तियों की स्थिति गंभीर थी तथा एंबुलेंस का इंतजार करना घायल व्यक्तियों के जीवन को संकटापन्न कर सकता था। अतः तीनों घायल व्यक्तियों को थाने के राजकीय वाहन से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट भिजवाया गया। घायल व्यक्ति उपचाराधीन हैं, जिनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घटना का कारण स्कूटी चालक द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाना तथा मोड़ पर नियंत्रण न रख पाना प्रकाश में आया है।
*घायल व्यक्तियों के नाम*
1. सुरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश पांडे, उम्र 38 वर्ष
2. ओम प्रकाश पांडे उम्र 65 वर्ष
3. सरिता पत्नी ओमप्रकाश पांडे उम्र 58 वर्ष
निवासी गण किरमोला, थाना लक्ष्मण झूला, पौड़ी गढ़वाल
तीनों व्यक्ति डोईवाला से लक्ष्मण झूला जा रहे थे