बिजली की रोस्टिंग के लिये समय निर्धारित किया जाए, विधायक डीएम से मिले
हरिद्वार। डीएम विनय शंकर पांडेय से वार्ता कर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अवगत कराया कि बिजली की रोस्टिंग के लिये समय निर्धारित किया गया है, लेकिन फिर भी ऊर्जा निगम किसी न किसी वजह से बिजली कटौती कर रहा है। इस कारण लोगों और उद्योगपतियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत लाइन की मरम्मत, उपकरणों को बदलना आदि के लिये महीने में 15-15 दिन के अन्तराल में दो बार की तिथियां निर्धारित की जाएं। उन्हीं तिथियों में मरम्मत का कार्य किया जाये। जिसकी सूचना उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा अन्य तिथियों में अपरिहार्य कारणों को छोड़कर मरम्मत सम्बन्धी कार्यों के लिये बिजली न काटी जाए। साथ ही डीएम ने बिजली की चोरी, अवैध कनेक्शन आदि सख्त रूख अपनाने के आदेश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पीएल शाह, मुख्य अभियन्ता संजय टम्टा, एसई प्रदीप चौधरी, ईई एसके सहगल, ईई अरविन्द कुमार, ईई अनूप कुमार, ईई अंकित जैन आदि मौजूद थे।