Uttarakhand
थ्री व्हीलर विक्रम चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने विक्रम सहित हरिद्वार से किया गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 21 oct 2020 को श्री प्रशांत कुमार पुत्र राज कुमार शर्मा निवासी 33/4 तेग बहादुर रॉड द्वारा सूचना दी गयी कि उनका थ्री व्हीलर विक्रम जो कि जेन प्लाट में खड़ा रहता है एवं जिसे इनका चालक कासिम निवासी भगत सिंह कॉलोनी चलाता है, जेन प्लाट से उक्त विक्रम चोरी हो गया है, शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 264/2020 धारा 379 दर्ज किया गया।
घटना के अनावरण के लिये *पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* महोदय द्वारा आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय* के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुकदमे की विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी कर एवं स्थानीय सक्रिय अपराधियों से पूछताछ कर मुखबिर की सूचना पर उक्त विक्रम को हरिद्वार रोशनाबाद से बरामद किया गया एवं विक्रम चोरी करने वाले अभियुक्त को भी रोशनाबाद से गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्त का नाम*
सागर थापा पुत्र राजेंद्र सिंह थापा निवासी जेजे कॉलोनी थाना सिडकुल रोहतास, जिला हरिद्वार, उम्र करीब 19 वर्ष
*बरामदगी*
एक थ्री व्हीलर विक्रम करीब तीन लाख कीमत
*पूछताछ का विवरण :-*
अभियक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके पिता राजेंद्र सिंह थापा थाना रायपुर पर हिस्ट्रीशीटर है एवं वर्तमान में उसका परिवार देहरादून वाणी बिहार छोड़कर हरिद्वार में रह रहा है। चूँकि वह पहले देहरादून वाणी बिहार में रहता था इसलिए देहरादून में उसका आना-जाना था। पहले वह सिटी बस चलाता था एवं विक्रम थ्री व्हीलर हरिद्वार में चलाता था। अभियुक्त चोरी करने की नियत से कुछ दिन पहले हरिद्वार से देहरादून आया एवं देहरादून वाणी विहार जैन प्लॉट में बहुत सारे विक्रम आसपास के लोगों के खड़े होते हैं, उनमें से एक विक्रम को चोरी कर यहां से हरिद्वार ले गया एवं विक्रम की नंबर प्लेट हटाकर छत का कैरियर हटाकर हरिद्वार रोशनाबाद में ही उक्त विक्रम को चलाने लगा।