News UpdateUttarakhand
पुलिस कप्तान ने किया पुलिस चैकी झनकट का उद्घाटन

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली खटीमा क्षेत्र की नवनिर्मित अस्थाई पुलिस चैकी झनकट का उदघाटन किया। इस दौरान एसएसपी ने लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा चैकी खोलने की मांग की जा रही थी। जन सहयोग से बनाई गई अस्थाई पुलिस चैकी झनकट खुलने से अपराधों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। एसएसपी ने बताया कि चैकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में अपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। संदिग्धों पर भी नजर रखी जायेगी। इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, पीआरओ इंस्पेक्टर भारत सिंह,एसएसआई अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।