crimeNews UpdateUttarakhand

युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म मामले का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत युवती को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से युवती को भी छुड़ा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बीती 21 मार्च को पटेलनगर निवासी एक शख्स ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 18 साल की बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने बेटी की तलाश के लिए काफी खोजबीन की। दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर उसके बारे में पूछा, लेकिन उसका कुछ नहीं पता चल सका, जिससे परिजन काफी परेशान हो गए।
आखिर में थक हारकर शख्स ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। इसके बाद 22 मार्च को शख्स ने (युवती के पिता) ने 23 साल के नूर मोहम्मद नाम के युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button