टिहरी के नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्भाला पदभार
टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जनपद के 56वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार में डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा समस्त पंजिकाओं, तालों, स्टाम्प, निर्वाचन संबंधी सामाग्री आदि का सूची के साथ मिलान कर हस्ताक्षर किये गये। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले मयूर दीक्षित जनपद रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में जिलाधिकारी के पद पर तथा जनपद ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में सीडीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जनपद आगमन पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी में सीडीओ टिहरी मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में स्टाफ के साथ बैठक कर जनपद में वर्तमान में संचालित निर्माण कार्यों, कार्मिकों का विवरण, कांवड़ यात्रा रूट आदि का फीडबैक लिया गया। कहा कि सभी अधिकारी आपदाग्रस्तध्निर्माण कार्यों का प्रतिकर संबंधितों को तत्काल देना सुनिश्चित करें। साथ ही तीन धारा में प्लास्टिक आदि की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। सीडीओ मनीष कुमार द्वारा पुनर्वास, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नई टिहरी में सीवरेज, विभिन्न प्रतिकर, तैनात तहसीलदारध्नायब तहसीलदार, केन्द्र पोषित योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी दी गई। डीडीओ सुनील कुमार ने जनपद में संचालित एनआरएलएम समूहों, तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के संबंध में अवगत कराया। उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के मुद्दों से अवगत कराया गया। इस मौके पर एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत, धनोल्टी लक्ष्मीराज चैहान, टिहरी अपूर्वा सिंह, प्रतापनगर प्रेमलाल सहित तहसीलदारध्नायब तहसीलदार गंगा पेटवाल, मानवेन्द्र शाह उपस्थित रहे।