Uttarakhand
तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 मेले का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर तक महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में आयोजित होगा
देहरादून। तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 मेले का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर तक महेन्द्र ग्राउन्ड, निकट शहीद दुर्गा मल्ल पार्क, गढ़ी कैन्ट, देहरादून में आयोजित होने जा रहा है। तीन दिवसीय मेले के आयोजक व संयोजक वीर गोर्खा कल्याण समिति (रजि0) देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायक व अभिनेता मिनुज राना व लोकगायिका सुनीता नेपाली तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 में मुख्य आकर्षण का केंन्द्र रहेंगे। देहरादूनवासियों के लिए मेले में खाने में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, सरकारी व अर्ध सरकारी विभिन्न प्रकार के स्टॉलों की प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशैदिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले तथा विभिन्न संस्थानों एवं समूह द्वारा शानदान प्रस्तुतियां दी जायेंगी। वीर गोर्खाकल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड सरकार, बेबी रानी मौर्य जी करेंगी। दूसरे दिन 19 अक्टूबर को मानव संसाधन मंत्री, भारत सरकार, रमेश पोखरियाल ‘निंशक’ व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, हरक सिंह रावत मेले की गरिमा को बढ़ायेंगे। मेले के समापन पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, त्रिवेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहकर गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 की गरिमा को बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वृद्धा सम्मान व गोर्खा अचीवर सम्मान भी दिया जायेगा। सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जौनसारी लोकगायिका कुसुम नेगी व नेपाली लोकगायिका सोनाली राई अपनी सुरीली अवाज से सांस्कृतिक संध्या की शोभा बढ़ायेंगे। रियलटी शो कर चुके, डांसर आकाश थापा, गायिका शिकायना मुखिया व डांसर अक्षित भण्डारी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने प्रेस वार्ता में बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं जिसके लिए उत्तराखण्ड के अलग-अलग संस्थाओं द्वारा नामंकन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या अधिक होने के कारण रविवार को गोरखाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में अलग-अलग जगह से आये संस्थाओं का ऑडिशन लिया गया। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेपाली, गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी, राजस्थानी, पंजाबी व हिन्दी गानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी जायेंगी, साथ ही जनजातिय समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष उर्मिला तामंग, महा सचिव विशाल थापा, संरक्षक मेघ बहादुर थापा सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर जल विद्युत निगम उत्तराखण्ड, संरक्षक मेजर बीपी थापा, सहसचिव देवीन शाही, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान व सलहाकार कर्नल एलबी खत्री, सदस्य मनोज तमंग, ढमर थापा, बलदेव सिंह क्षेत्री, यामू राना, बुदेश राई, आशू थापा, जगू माया राना, दिल कुमारी शाही व करमिता थापा मौजूद रहे।