News UpdateUttarakhand

शिक्षकों ने जाना अंधविश्वास के पीछे के विज्ञान का राज

कोटद्वार। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के उत्प्रेरण एवं सहयोग से समाज सेवा शिक्षा समिति कोटद्वार के तत्वाधान में जहरीखाल ब्लाक के शिक्षको को विज्ञान प्रचारक कार्यशाला के दूसरे दिन की कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या श्रीवर्म स्कूल मलेथी आरती घिंडियाल, प्रबन्धक स्वामी राम हिमालय इस्टीटयूट आँफ एजयूकेषन खैरासैण्ड सतपुली, परमानन्द बलोधी, एच0 ओ0 डी बीएड कालेज मलेथी मुकेश चन्द्र भट्र, संस्था के संरक्षक पूर्णानन्द गोस्वामी जी द्वारा पानी से दीपक प्रज्जवलन करके कराया गया, फिर उसके पीछे का अंधविश्वास बताया गया संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों  को  अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताना हैं।कार्यशाला में निम्न गति विधिया सिखाई गयी, जैसे ब्रश द्वारा भ्रम उत्पन्न करना, हाथ में छेद करके दिखाना, अग्नि स्नान,फाँसी का फन्दा तोडना, पेट से कान से पानी निकलना, सर पे आग लगाना, नीबू से खून निकालना, हाथ से खून निकालना आदि। मुख्य अतिथि अध्यापक हाई स्कूल काण्डई यशपाल सिंह नेगी द्वारा अपने उद्रबोधन में बताया गया कि हमारे इन दुर्गम क्षेत्रो में आज के युग में भी न जाने कितनी भ्रान्तियाँ फैली है जरूरत है कि आपकी सर्तकता एंव समझदारी की और नइ्र्र पीडी को समझाने की इस प्रकार के ढोंग पाखन्डों सें बचके  रहे , समाज सेवा शिक्षा समिति कोटद्वार द्वारा चलायी जा गयी इस प्रकार की कार्यशालाये  निश्चितत ही समाज में एक नया मुकाम पैदा करेगी।कार्यक्रम में साक्षी नेंगी, मानसी बहुगुणा, नवीन चोधरी, स्वाती, रूची बिश्ट,मुकेष कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button