News UpdateUttarakhand

एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना फ़ायदे का सौदाः राकेश जैन

देहरादून। ट्रैवल इंश्योरेंस आपको अचानक सामने आने वाले आर्थिक बोझ से बचाता है, और इसी वजह से यह सुरक्षा का बेहद ज़रूरी साधन बन जाता है। चिकित्सा से संबंधित चिंताओं के अलावा, इसमें यात्रा रद्द होने, सामान खो जाने, व्यक्तिगत दुर्घटना और यात्रा से जुड़े अन्य जोखिम भी शामिल हैं। इसमें दो राय नहीं है कि, अपनी ट्रिप को सुरक्षित बनाकर आप किसी भी तरह की आपात स्थिति की चिंता किए बिना यात्रा कर पाएंगे, इसलिए एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना फ़ायदे का सौदा है।
घरेलू ट्रैवल इंश्योरेंस की बात करें तो इसमें आपको भारत के भीतर कवरेज की सुविधा मिलती है, जिसमें रद्द होने, अचानक इलाज की जरूरत पड़ने, सामान गुम हो जाने और यात्रा में रुकावट को कवर किया जाता है। हालाँकि, इसमें अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल कवरेज की तरह बहुत-सी चीजें शामिल नहीं हो सकती हैं, क्योंकि यह माना जाता है कि यात्री के पास स्थानीय स्तर की किसी दूसरी पॉलिसी के माध्यम से हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज ज़रूर होगा। दोनों तरह के इंश्योरेंस में मिलने वाले कवरेज और नुकसान से सुरक्षा का दायरा अलग-अलग होता है। अंतर्राष्ट्रीय बीमा कंपनी यात्रा रद्द होने, मेडिकल इमरजेंसी, निकासी, सामान गुम हो जाने और फ्लाइट में देरी आदि को कवर करती है। दोनों के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि अंतर्राष्ट्रीय बीमा में चिकित्सा सहायता हेतु स्थानांतरण और आपात स्थिति में स्वदेश-वापसी की सुविधा शामिल है, जो घरेलू पॉलिसियाँ शायद ही कभी प्रदान करती हैं। एक इंश्योरेंस कंपनी होने के नाते, हम दुनिया भर के यात्रियों के लिए सहज कवरेज की सुविधा सुनिश्चित करते हैं। सभी को व्यापक सुरक्षा प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है, ताकि स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दोनों ही परेशानी-मुक्त हों और आपको हर कदम पर मन की शांति मिले।

Related Articles

Back to top button