सुप्रीम कोर्ट ने सैनिकों के हक में दिया बड़ा फैसला: अब सैनिक तैनाती स्थल से ही डाल सकेंगे वोट
नई दिल्ली। आगामी चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने सांसद राजीव चंद्रशेखर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सैनिकों के हक में बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने देश के उन सैनिकों को वोट की शक्ति देने का काम किया है जो सेना में अपनी नौकरी के चलते देश के किसी अन्य इलाके मे तैनात है, और जिसके चलते वो चुनाव में वोट नहीं डाल पाते थे। सासंद राजीव चंद्रशेखर लंबे समय से सैनिकों को वोट का अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे थे। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि वो सभी सैनिक जो पीस स्टेशन में तैनात हैं और उनके परिवार के सदस्य उस जगह में आम वोटर की तरह खुद को पंजीकृत कर चुनावी प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। बता दें कि आम तौर पर सैनिकों को पोस्टल बैलेट से वोट करने का अधिकार प्राप्त है। देश में इन सभी सैनिकों को सर्विस वोटर के तौर पर देखा जाता रहा है। चंद्रशेखर ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा है कि वो लंबे समय से कांग्रेस की सरकारों से इसकी मांग करते रहे है, लेकिन निराशा हाथ लगने के बाद उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था।