मैथौडिस्ट कॉलेज की एमए गृहविज्ञान की छात्राओं ने किया अनुश्रुति अकादमी का भ्रमण
रुड़की। मैथौडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एमए गृहविज्ञान की 20 छात्राओं ने अपनी प्रधानाचार्या अमिता श्रीवास्तव के साथ अनुश्रुति अकादमी का भ्रमण किया। ये छात्राएँ अपने शैक्षिक भ्रमण हेतु अनुश्रुति अकादमी में आयीं और विद्यालय के सेट अप के विषय में विस्तृत जानकारी ली। ये सभी छात्राएँ गृहविज्ञान विषय में एमए रही हैं और श्रवण विकलांग छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने हेतु ये सभी आज विद्यालय में भ्रमण के लिए आयीं।
यहाँ आकर इन्होंने अध्यापिकाओं से वार्तालाप किया। अध्यापिकाओं ने सभी छात्राओं को शिक्षण सहायक सामग्री के माध्यम से डैमो दिखाया कि विद्यालय में शिक्षक किस प्रकार बधिर बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष शिक्षण सामग्री तैयार करके भाषा एवं पढ़ाए जाने वाले विषयों को सरल, रोचक, आकर्षक माध्यम से पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। स्कूल के उपाध्यक्ष व फाउण्डर प्रो. एस. सी. हाण्डा से मिलकर इन छात्रों ने श्रवण विकलांग बालकों व विद्यालय के विषय में चर्चा की। प्रशिक्षु छात्राओं के साथ आयी उनकी प्रधानाचार्या अमिता श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं अध्यापिकाओं के साथ कर्ण बधिर बालकों की शैक्षिक, सामाजिक व व्यवहारगत समस्याओं पर चर्चा की व बालकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।