News UpdateUttarakhand

जागरूकता एवं अनुपालन पर मानक मंथन सत्र आयोजित

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा संशोधित मानक आईएस और एल्युमिनियम एवं एल्युमिनियम मिश्र धातुओं के रिवेरमेल्टिंग और जनरल इंजीनियरिंग प्रयोजनों के लिए कास्टिंग्स पर लागू गुणवत्ता नियंत्रण आदेश पर एक इंटरएक्टिव सत्र मानक मंथन का आयोजन किया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी एवं सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिंद्र गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह सत्र 1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाले इस क्यूसीओ के तहत उद्योग के हितधारकों को अनुपालन आवश्यकताओं, उद्योग पर प्रभाव और कार्यान्वयन रणनीतियों को समझने में मदद करेगा। सौरभ तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह सत्र एल्युमिनियम गुणवत्ता नियंत्रण पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा और इसके उत्पाद गुणवत्ता, सुरक्षा एवं नियामक अनुपालन सुनिश्चित करने में भूमिका पर चर्चा करेगा।
हरिंद्र गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच संवाद को बढ़ावा देगा, जिससे हितधारक विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे, संदेहों को स्पष्ट कर सकेंगे और उद्योग मानकों को मजबूत करने के लिए सहयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय मानक ब्यूरोद्वारा एक तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें संशोधित मानक, प्रवर्तन तंत्र और अनुपालन की सर्वाेत्तम प्रथाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने उद्योग के अनुपालन को बढ़ावा देने, उत्पाद गुणवत्ता में सुधार करने और संशोधित मानकों एवं फब्व् प्रवर्तन के लिए एक सहज संक्रमण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पूर्णानंद पीजी कॉलेज, ऋषिकेश एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा, एल्युमिनियम इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने भी सत्र में भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

Related Articles

Back to top button