News UpdateUttarakhand
स्पीकर अग्रवाल ने गंगा में लगाई डुबकी, साधु-संतों को दी राशन किट
ऋषिकेश। वर्ष के पहले सूर्य ग्रहण समाप्त होने के पश्चात उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के साई घाट पर गंगा में डुबकी लगाकर सभी के सुख समृद्धि की कामना की। इस दैरान श्री अग्रवाल ने दान पुण्य भी किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के बाद गंगा या किसी पावन नदी में स्नान करना चाहिए। परंतु इस समय कोरोना वायरस के कारण घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं, इसलिए घर में ही गंगा मां का ध्यान कर स्नान करें।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुछ समय के लिए सूर्य पर ग्रहण लगा है ठीक इसी प्रकार कोरोना का संक्रमण वैश्विक जगत पर अपना कुप्रभाव डाल रहा है।श्री अग्रवाल ने गंगा माँ से कोरोना के समाप्ति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने गंगा में स्नान करने के पश्चात साधु संतों एवं जरूरतमंदों को राशन की किट भी वितरित की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में सूर्यग्रहण के पश्चात दान दक्षिणा देने की परंपरा है उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए उन्होंने गंगा स्नान के बाद जरूरतमंद को राशन की किट भेंट की एवं साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।