News UpdateUttarakhand
स्पीकर अग्रवाल ने 45 जरूरतमंद लोगों को राशन की किट वितरित की

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष आजकल लगातार लोगों से मिलकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है बचाव ही उपाय है अतः आमजन को इसके खतरे और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करके ही,संक्रमण को रोक सकते हैं। यह बात आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में चंद्रभागा, शिवाजी नगर एवं बैराज कॉलोनी के 45 जरूरतमंद लोगों को राशन की किट वितरित करते हुए कही। विधानसभा अध्यक्ष ने आज चंद्रभागा के 21, शिवाजी नगर के 16 एवं बैराज कॉलोनी के 8 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक उपायों के संबंध में जागरूक भी किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने सभी लोगों को संकल्प भी दिलाया कि कोविड-19 से बचने के लिए उपायों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने खासतौर पर बुजुर्गों को अपना विशेष ध्यान रखने की बात कही। इस अवसर पर मधु मिश्रा, मदनमोहन शर्मा, मुन्नी राजपूत, राकेश अग्रवाल, सुभाष कोहली, नवल कपूर, मदन नागपाल, केके लांबा, कृष्ण खुराना, प्रदीप कोहली, नीलम खुराना, गगनदीप बेदी, अमित सूरी, रमेश अरोड़ा, धीरज चतरथ, संदीप मल्होत्रा, ज्योति शर्मा, अमृत कलडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।