Uttarakhand
स्पा सेंटर में चलाया छापामार अभियान पुलिस एक्ट के अंतर्गत 03 स्पा सेंडर पर की गई कार्यवाही
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा पूर्व में *स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने हेतु दिशा निर्देश जारी* किए गए थे उक्त क्रम में आज दिनांक 03/3/2021 को पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले *स्पा सेंटर* में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त आकस्मिक चैकिंग में *स्पा सेंटर* पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन का सही तरीके से पालन न होने एवं पूर्व में पुलिस एक्ट के तहत चालान कर चेतावनी जारी करने के बावजूद भी निर्धारित प्रारूप में सूचना ना रखेने के कारण स्पा सेंटर के स्वामियों को पुलिस act के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया स्पा सेंटर संचालक द्वारा लगातार नियमों का उल्लघंन किए जाने पर निम्न स्पा सेंटर की पूर्णत तालाबंदी हेतु अलग से कार्यवाही अंतर्गत धारा 52क(2)/83 पुलिस एक्ट के तहत प्रेषित की जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
*नाम पता अभियुक्त*
1. संजीव चौधरी पुत्र दीप सिंह निवासी 550 ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर देहरादून *संचालक दा साईं स्पा पेसेफिक हिल्स।*
2. शुभम कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी बारीघाट पुल के पास नालापानी थाना डालनवाला देहरादून *संचालक दून वैली स्पा सेंटर राजपुर रोड।*
3. अहमद पुत्र महफूज निवासी सदभाव कुंज पण्डितवाड़ी थाना कैंट देहरादून *संचालक सेवन सीज स्पा सेंटर।*
नोट…उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।