सोशल मीडिया पर भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान ने अच्छी बढ़त
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान ने अच्छी बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ प्रभाव पैदा करने में नाकाम साबित हुआ है। नोएडा के मार्केटिंग फर्म बुजोका ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी है। देश के 54 फीसद शीर्ष डिजिटल मीडिया लीडरों का मानना है कि ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान प्रभावी है जबकि 65 फीसद का मानना है कि ‘चौकीदार चोर है’ पिछड़ गया है।बुजोका के सीईओ आशुतोष हरबोला ने कहा, ‘हमारे लिए सर्वे महत्वपूर्ण है क्योंकि हम डिजिटल मीडिया उद्योग की गति को समझना चाहते हैं।’ सर्वे में डिजिटल मीडिया लीडरों से थर्ड पार्टी मीडिया पब्लिशर के माध्यम से सवाल पूछे गए। पूरे भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम के ब्रांड लीडरों और एजेंसी को भी इसमें शामिल किया गया। निष्कर्ष से पता चलता है कि डिजिटल स्पेस में सरकार के प्रयासों से भारतीय डिजिटल उद्योग खुश है। 91 फीसद प्रतिभागियों ने कहा कि डिजिटल मीडिया के पास 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का विचार बदलने की ताकत है।