News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
वीडियो कॉल के जरिए साइन लैंग्वेज में बात कर राशन मांगते हैं मूक बधिर
हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन और श्रीसाई इंस्टीटयूट के संयुक्त तत्वावधान मे गंगा मां की रसोई भंडार का गरीबो को राशन सामग्री वितरण उनतीसवें दिन भी जारी। मूक बधिर संदीप अरोड़ा ने अपने जरूरतमंद मूक बधिर साथी को राशन सामग्री दूसरी बार सौंपा। संदीप अरोड़ा के मूक बधिर होने के कारण वीडियो कॉल के जरिए आपस मे साईन लैंग्वेज मे बात करने मे आसानी होने के कारण कई मूक बधिर गंगा मां की रसोई से ही राशन सामग्री ले रहे हैं।देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा और श्रीसाई इंस्टीटयूट के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा के संयुक्त अगुवाई मे आयोजित गंगा मां की रसोई भंडार का जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरण कार्य उनतीसवें दिन भी लगातार जारी है। रसोई भंडार के कार्यक्रम संयोजक संदीप अरोड़ा ने कहा कि मूक बधिरो और दिव्यांगो के लिये राशन लेने का असली प्लेटफार्म गंगा मां की रसोई भंडार है। आज एक मूक बधिर को दोबारा राशन दिया गया है। उस मूक बधिर के अनुसार उनको राशन कही से नही मिल पा रहा है क्योकि लोग उनके ईशारो और हाव-भावो को समझ नही पा रहे है। इसी कारण गरीब मूक बधिर साथी ने हमसे वीडियो कॉल के जरिए अपनी परेशानी बताई और राशन की मांग की। उनको गंगा मां की रसोई भंडार से दोबारा राशन सामग्री दे दी गई। यह मूक बधिर सड़क किनारे बक्सा रखकर छोटा मोटा सामान बेचने का कार्य करता है। लॉक डाउन से काफी हताश है। श्रीसाई इंस्टीटयूट के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने कहा कि आज जगजीतपुर, कनखल और राजीवनगर के कुछ जरूरतमंद को रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल से राशन सामग्री वितरित की गई।