News UpdateUttarakhandआध्यात्मिक
श्री राम नाट्य संस्थान की बैठक श्री राम लीला भवन भीमगोड़ा हरिद्वार मे रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई संपन्न

हरिद्वार। श्री राम नाट्य संस्थान की बैठक श्री राम लीला भवन भीमगोड़ा हरिद्वार मे रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में महामंत्री पवन कुमार ने वर्ष 2019-20 का आय व्यय प्रस्तुत किया जोकि विगत वर्ष कोरोना काल के कारण प्रस्तुत नहीं किया जा सका था!रामलीला मंचन हेतु आय ₹516466/= तथा व्यय₹433192/= एवं भवन की आय ₹ 287769/= एवं व्यय ₹233665/=तथा वर्ष 2020- 21 आय-व्यय का विवरण श्री राम कथा हेतु आय ₹224139/=एवं व्यय ₹209430/= भवन से आय ₹ 252813/=तथा व्यय₹221420=26 देनदारी लगभग ₹90000/= बताई गई !
रमेश गुप्ता द्वारा कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा होने पर कार्यकारिणी को भंग कर पुनः चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर उमाकांत ध्यानी ने वर्तमान कोरोना काल के कारण चुनाव कराया जाना संभव नहीं है अतः कार्यकारिणी को 1 साल का विस्तार दे दिया जाए यह प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन प्रशांत शर्मा एवं हरि मोहन वर्मा ने किया और सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा विचार विमर्श के पश्चात कार्यकाल को 1 वर्ष के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति के साथ पारित किया गया ! लखनलाल चौहान के प्रस्ताव संस्था के नियमावली के अनुसार चुनावी वर्ष में संस्था महासभा के सदस्य नहीं बना सकती परंतु अब क्योंकि कार्यकारिणी के कार्यकाल का विस्तार 1 वर्ष हो गया है अतः महासभा के नए सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी आरंभ होनी चाहिए यह इसलिए भी है क्योंकि त्रैवार्षिक सदस्यों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और महासभा के सदस्यों के अभाव में कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कैसे संभव है इसलिए महासभा के नए सदस्य बनाने का प्रस्ताव 31जुलाई तक सदस्यता अभियान पूर्ण करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया और साथ ही निर्णय लिया गया दोनों वर्षों के आय-व्यय का ऑडिट करा , महासभा के सदस्यों की सूची बनाकर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक उपनिबंधक कार्यालय को प्रेषित कर दी जाए ,सर्वसम्मति से पारित किया गया बैठक में रमेश गुप्ता ,उमाकांत ध्यानी, दिनेश बंसल, सुरेश शर्मा,लखन लाल चौहान, पवन कुमार, सुशील कंडवाल,प्रमोद घिल्डियाल, हरि मोहन वर्मा एवं प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे!