News UpdateUttarakhand
शिवसेना ने कारगिल दिवस पर कारगिल शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
देहरादून। शिवसेना द्वारा कारगिल दिवस के अवसर पे कारगिल शहीदी स्थल गांधी पार्क ओर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहाकी पूरा देश आज के दिन अपने सैनिकों पर गर्व करके विजय दिवस मनाता है, वही शहीदों के शहादत पर सबकी आँखे नम हो जाती है। इस अवसर पर शिव सेना नेता पंकज तायल, हरिद्वार जिला प्रमुख अशोक शर्मा, जितेंद्र निर्वाल, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, विकास सिंह, हर्ष सिंघल, राजेश भट्ट, जगपाल सिंह, आबाद कुरेशि आदि उपस्तिथ रहे।