शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती कवर्धा हेतु प्रस्थान किये
सुदीप्तो चटर्जी : ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 11 मार्च को बिलासपुर के एक दिन प्रवास हेतु हाई कोर्ट रोड के पास स्थित हरीश शाह के फार्म हाउस में विराजित हुए। इस अवसर पर शाह परिवार तथा अन्य भक्तगणों ने उनका पादुका पूजन किया और आरती कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। 12 मार्च की सुबह उन्होंने अपने आशीर्वचन में उपस्थित भक्तों से कहा कि हमे यूरिया युक्त सब्जी भाजी से बचना चाहिए तथा यूरिया के जगह गोबर खाद का प्रयोग अधिक मात्रा में करना चाहिए जिससे शुद्ध सब्जी भाजी प्रत्येक प्राप्त कर सके और सेवन कर सके। पूज्य शंकराचार्य महाराज फार्म हाउस में पूर्ण रूप से गोबर खाद द्वारा खेती का अवलोकन किया साथ ही लोगों को रसायन युक्त पदार्थों से बचने हेतु आग्रह किया। पूज्य स्वामी जी से मिलने छत्तीसगढ़ के अन्य जगहों से श्रद्धालुगण बिलासपुर पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत मे पूज्य शंकराचार्य महाराज ने कहा हमेशा सत्य और धर्म के पथ पर चलो, कठिनाइयाँ आएंगी पर अंत मे जीत सत्य और धर्म की होगी। इस उपलक्ष्य पर हरीश शाह, एम.एल.पांडेय, डीपी तिवारी, अरविंद मिश्रा तथा अन्य भक्तगण उपस्थित थे। पूज्य शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज शाम 4 बजे कवर्धा हेतु सड़क मार्ग से प्रस्थान किये। उक्त जानकारी शंकराचार्य आश्रम के प्रवक्ता सुदीप्तो चटर्जी (रिद्धीपद) ने विज्ञप्ति जारी करके दी साथ ही यह भी बताया कि पूज्य शंकराचार्य महाराज 13 मार्च को भी कवर्धा रुकेंगे तथा 14 मार्च को जबलपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।