शहर की कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को चाक चौबन्द किये जाने को लेकर सभी थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षकों की नियुक्ति की गयी
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी दिवसों में शहर की कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को चाक चौबन्द किये जाने को लेकर थानेे के कार्याें में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उनके सहायक के रूप में सभी थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षकों की नियुक्ति की गयी है। थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इससे थाने में कर्मिेयों में कार्यकुशलता बढ़ेगी उनपर थानाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक का भी निकट निर्देशन रहेगा। सभी थानों में अनुभवी उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि जब थानाध्यक्ष किसी घटना के अनावरण में अपनी टीम के साथ जनपद के बाहर रहता है तो थाने पर कोई जबाबदेही उपनिरीक्षक नियुक्त किया जाना नितान्त आवश्यक था, जिसके दृष्टिगत ही थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक की नियुक्ति की गयी है, जो थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में थाने के समस्त कार्यभार को संभालेगा।