सरकारी पुलिया को लेकर हुआ विवाद
देहरादून। ग्राम धारावली (चन्द्रबनी) में मधु प्रधान के घर के पास वर्ष 2016-17 में विधायक सहदेवसिंह पुण्डीर जी की विधायक निधि से 5बाई4 मीटर पुलिया का निर्माण किया गया था लेकिन गांव वालों का कहना है कि काफी समय से पुलिया पर मधु चैहान ने आने जाने वालों पर रोक लगा रखी है और अपनी मर्जी से ही लोगों को पुलिया से आने जाने देती है। मधु चैहान ने सरकारी पुलिया को अपने प्लाट पर बताकर वहां गेट बना दिया और शाम 8 बजे से ही गेट पर ताला लगा देती है जिस कारण गांव वालों को आने जाने में काफी असुविधा होती है। अब चूंकि बरसात शुरू होने वाली है ऐसे में बरसाती नाला में काफी पानी आ जाता है जिस कारण लोगों के पास आने जाने का कोई वैकल्पिक मार्ग भी नही बचा है। जब एस0डी0 न्यूज की टीम ग्राउण्ड रिपोर्टिग करने वहां पहुंची तो मामला वैसा ही पाया जैसा कि गाव वाले बता रहे थे । अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि सरकारी पैसे से कैसे किसी की प्राईवेट जमीन पर पुलिया बना दी गयी। पुलिया बनाते समय जांच क्यों नहीं की गयी जो पुलिया सभी गांव वालों के लिये सरकारी धन से बनायी जा रही है उस पुलिया पर किसी एक का कब्जा कैसे हो सकता है यह एक जांच का विषय है, अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-