News UpdateUttarakhand
सरस्वती विहार विकास समिति ने आयोजित किया वैक्सीनेशन कैंप
देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए 5 अप्रैल से वैक्सीनेशन कैंप लगातार सामुदायिक भवन ब्लॉक ए सरस्वती विहार में लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई, जिसमें लगभग 130 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
समिति ने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ का विशेष आभार प्रकट किया है, जिनकी संस्तुति पर क्षेत्र में लगातार वैक्सीनेशन कार्य संपादित हो रहे हैं, साथ ही समिति ने क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल का भी आभार प्रकट किया। उनका वैक्सीनेशन कैंप लगाने में विशेष सहयोग रहा। समिति ने वैक्सीनेशन कैंप रायपुर के इंचार्ज डॉ आनंद शुक्ला व उनकी पूरी टीम का भी आभार प्रकट किया। साथ ही ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य करने के लिए समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला एवं समिति के सभी कार्यों में सहयोग करने वाले हमारे युवा साथी पुष्कर सिंह गुसाईं, आशीष गुसाईं, नितिन मिश्रा, दीपक काला व आर्यन रावत का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।