रेस्टोरेंट के डीप फ्रिज से सांभर का मांस बरामद,आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। देहरादून के डोईवाला स्थित एक रेस्टोरेंट से वन्य जीव सांभर का मांस बरामद किया गया है। वन विभाग द्वारा मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह सनसनीखेज मामला डोईवाला के एक रेस्टोरेंट का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को शिकायत प्राप्त हुई कि डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में एक व्यक्ति के रेस्टोरेंट में एक वन्य जीव का मांस रखा हुआ है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां केशवपुरी बस्ती में एक रेस्टोरेंट में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जब वन विभाग की टीम केशवपुरी बस्ती में स्थित सनी थापा के रेस्टोरेंट पहुंची और रेस्टोरेंट के डीप फ्रिज की गहनता से जांच की तो उसमें से काली पॉलीथिन में 2 किलो 800 ग्राम कटा हुआ मांस बरामद हुआ। टीम के द्वारा मौके पर ही बरामद वन्य जीव के मांस का सैंपल तैयार किया गया जिसे जांच के लिये भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून ,चन्द्रबनी भेजा गया। वन विभाग की टीम द्वारा जब आरोपी सनी थापा से बरामद मांस के बारे में पूछताछ की गयी तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। जिस पर आरोपी सनी पुत्र ओम बहादुर को बरामद माँस सहित गिरफ्तार कर रेंज परिसर लच्छीवाला लाया गया। जहंा गहनता से पूछताछ करने पर उसने कई अपराधियों के इसमें शामिल होने की बात कही है। जिस पर अन्य आरोपियों के ठिकानों पर टीम द्वारा छापा मारा गया किंतु वह घर से फरार हो गये। बहरहाल आरोपी सनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।