भारत स्काउट गाइड के रोवर-रेंजर्स ने चलाया क्लीननेस अवेयरनेस कैम्पेन
हरिद्वार। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय के भारत स्काउट गाइड की रेंजरमेट प्रियांशी राजपूत के नेतृत्व में सभी रेंजर्स द्वारा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता करने के उद्देश्य से खद्री रोड ऋषिकेश में क्लीननेस अवेयरनेस कैम्पेन चलाया गया। जहां उन्होंने लोगों को संरक्षित स्रोतों से साफ पानी का उपयोग करने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि यदि पोर्टेबल पानी की व्यवस्था ना हो तो पानी को उबाल कर पीना चाहिए। रेंजर्स लीडर ऋतु कश्यप ने रेंजर रोवर्स को शिष्टाचार से कैम्पेन चलाने के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रेंजरमेट प्रियांशी राजपूत ने कहा कि ये अभियान क्लीननेस कैम्पेन के अंतर्गत चलाया गया है जिससे लोग पानी की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। प्रियांशी राजपूत ने कहा कि लोगों को जागरूक करना ही रोवर रेंजर्स का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रियदर्शिनी टीम की सभी रेंजर्स अमीषा सिंह, हर्षिता कुकरेती, निकिता भण्डारी, अंकिता भिष्ट, पूजा चंदेल, शीतल रावत, सानिया नेगी, विनीता रावत, प्रियंका ग्वारी, समीक्षा रावत, पूर्वा शुक्ला आदि ने अपना सहयोग दिया।