News UpdateUttarakhand

हल्द्वानी में 3,500 रूपये की रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

हल्द्वानी। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील बाजपुर में रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को 3,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भूमि विवाद के समाधान के बाद नाम दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
विजिलेंस को टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति से भूमि के नामांतरण के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के निरीक्षक अनिल सिंह मनराल के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। 11 मार्च मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button