National

राम मंदिर के फैसले पर सोशल मीडिया पर कई कलाकारों ने इस फैसले का स्वागत किया

नई दिल्ली l फिल्म अभिनेता परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेराl परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मोदी है तो मुमकिन हैं!’ इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैंl इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैंl परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैंl

       इसमें भाजपा की ओर से धारा 370, राम मंदिर, NRC और तीन तलाक जैसे मुद्दे नहीं होने की बात कही हैंl जबकि 2024 में चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस का एक ही मुद्दा दर्शाया गया हैंl वह है देश से ‘गरीबी हटाओ’l साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष कर लिखा है, ‘अपना वादा अभी जिन्दा हैंl’पिछली लोकसभा में फिल्म अभिनेता परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके हैl इस बार हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा थाl गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ की बेंच ने सर्वसम्मति से राम मन्दिर के निर्माण में फैसला दिया है और इसके अलावा 5 एकड़ जमीन मुस्लिम समुदाय को देने की बात कही हैंl इसके बाद सोशल मीडिया पर कई कलाकारों ने इस फैसले का स्वागत करने के अलावा लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की हैंl साथ ही उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया हैंl इस फैसले को लेकर बॉलीवुड की एकजुटता देखने लायक हैl इनमें कोएना मित्रा, हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, मधुर भंडारकर जैसे कलाकार शामिल हैंl इन्होंने न सिर्फ फैसले का स्वागत किया है, बल्कि लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की हैंl सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वागत कियाl उन्होंने राष्ट्र के नाम एक संबोधन भी दिया हैं और सभी से देश को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाने की अपील भी की हैंl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button