रख रखाव के अभाव में बदसूरत एवं असुविधाओं का केन्द्र बनता जा रहा गांधी शताब्दी हाॅस्पिटल
देहरादून। राजधानी देहरादून में अभी कुछ सालों पहले बना गांधी शताब्दी हाॅस्पिटल आजकल रख रखाव के अभाव में बदसूरत एवं असुविधाओं का केन्द्र बनता जा रहा है। आजकल बरसात के चलते यहां अंडरग्राउण्ड पार्किंग में पानी का तालाब देखा जा सकता है, वहीं दूसरी ओर मेन गेट से एंटरी करते वक्त सामने उपर की ओर जो शेड है वह भी खराब हो चुका है और अब वह बारिश के पानी को नहीं रोक पाता और जिस वक्त बरसात शुरू होती है उस वक्त सारी बारीश सीधे नीचे खड़े मरीजों व उनके तिमारदारों के उपर गिरती है जिस कारण यहां अक्सर अफरा तफरी का माहौल देखा जा सकता है। इसी प्रकार पीने के पानी का वाटर टैंक और उसके साथ ही लगा हाथ धोने का सिंक भी अपनी दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे हैं। केवल इतना ही नहीं यहां पर जो मैन गेट लगाया गया है वह भी पेंट इत्यादि ना होने के कारण जंग लगने के कारण खराब होना शुरू हो गया है। इन सारी समस्याओं बारे में हमारे संवाददाता ने जब सी0एम0एस0 शिखा जंगपांगी जी से बात की तो उन्होंने क्या जवाब दिया, जानने के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-