राज्यसभा की आठ स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) में से पांच के अध्यक्ष पद विपक्षी दलों के नेताओं को मिले, नायडू ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
नई दिल्ली। राज्यसभा की आठ स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) में से पांच के अध्यक्ष पद विपक्षी दलों के नेताओं को मिले हैं। जबकि तीन पद भाजपा के खाते में गये। कांग्रेस के आनंद शर्मा को गृह मंत्रालय की स्थायी समिति, प्रोफेसर रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य और केशव राव को उद्योग मंत्रालय का मुखिया चुना गया है। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की आठ स्टैंडिंग कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गृह मंत्रालय की स्थायी समिति की कमान आनंद शर्मा के हाथ राज्यसभा की गृह मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष कांग्रेस के आनंद शर्मा होंगे, जबकि साइंस, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण व वन की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष जयराम रमेश को बनाया गया है। भाजपा के डाक्टर सत्यनारायण जटिया को मानव संसाधन मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की कमान सौंपी गई है। भाजपा के ही भूपेंद्र यादव के हाथ पर्सनल, पब्लिक ग्रिवांस, लॉ एंड जस्टिस की कमान रहेगी।
रामगोपाल यादव होंगे हेल्थ व फेमिली वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर की स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष टीजी वेंकटेश को बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव को हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर कमेटी का अध्यक्ष होंगे।
पहली बार आठ स्टैंडिंग कमेटी गठित कमेटी गठन के पूर्व सभापति नायडू ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से विचार विमर्श किया था। राज्यसभा से अब तक अधिकतम पांच स्टैंडिंग कमेटी ही गठित होती रही हैं, लेकिन पहली बार यह संख्या आठ की गई है।