AdministrationHealthUttarakhand
राजधानी देहरादून में कृमि मुक्ति दिवस का किया गया शुभारंभ
देहरादून। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीग्राम में जनपद स्तरीय शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गयी। 14 तारीख को जो बच्चे दवा खाने से छूट गए उन्हें 17 अक्टूबर 2022 को मॉप अप दिवस के दिन दवा खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एच एम डॉ निधि रावत द्वारा बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद में अभियान के दौरान लगभग 7.38 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, प्रभारी डी पी एम अनूप चौहान, यू पी एच सी गांधी ग्राम के समन्वयक रविन्द्र नेगी, आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी आदि उपस्थित रहे।