जयपुर। जयपुर से दिल्ली तक चार दिल्ली तक चली काफी मशक्कत के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार में 23 मंत्रियों को सोमवार को शपथ दिला दी गई। लेकिन अब मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सहमति नहीं बन रही है। दोनों नेताओं के बीच सहमति नहीं बनने के कारण अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्तर पर होगा। इससे पहले मंत्रियों के नाम भी दिल्ली में राहुल गांधी ने ही गहलोत और पायलट से चर्चा के बाद तय किए थे। दो दिन तक प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने गहलोत और पायलट के बीच मंत्रियों के नामों पर सहमति बनाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में राहुल गांधी के स्तर पर ही रविवार को अंतिम निर्णय हुआ था।
एकजुटता का संदेश देने के लिए बस में राजभवन पहुंची टीम गहलोत गहलोत सरकार में मंत्री बनाए जाने वाले सभी विधायक सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से एक साथ बस में बैठकर राजभवन पहुंचे। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एकजुटता का संदेश देने के लिए जिस तरह से सभी वरिष्ठ नेता सभा के लिए एक ही बस में सवार होकर पहुंचते थे, उसी तर्ज पर गहलोत का पूरा मंत्रिमंडल एक साथ राजभवन पहुंचा। इससे पहले मंत्री बनाए जाने वाले सभी विधायक और सीएम अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पीसीसी पहुंचे। वहां मंत्री बनने वाले सभी विधायकों का अभिनंदन किया गया, बाद में यहां से उन्हें तिलक लगाकर बस से राजभवन के लिए रवाना किया गया।