News UpdateUttarakhand
निजी स्कूल के मनमानी एवं फीस बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एन॰एस॰यू॰आई॰ कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया एवं निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मामले में शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो पूरा छात्रसंघ अभिभावकाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु रावत,सौरभ सेमवाल,स्वयं रावत,नितिन नेगी,आकाश अवस्थी,मंथन भाटिया,मधुरम शर्मा आदि कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।