डीएम को आयुष रक्षा किट भेंट की
अल्मोड़ा। जिला आयुवेर्दिक एवं युनानी अधिकारी के0 एस0 नपलच्याल द्वारा आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को कैम्प कार्यालय में आयुष विभाग उत्तराखण्ड द्वारा बनायी गयी आयुष रक्षा किट भैंट की गयी। इस किट से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी। डा0 नपलच्याल ने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के दिशा-निर्देशन में आयुष विभाग उत्तराखण्ड द्वारा बनायी गयी इस किट को फ्रन्टलाइन में लगे कोरोना वारियर्स को दिया जाएगा। आयुष रक्षा किट मे आयुष रक्षा काढा, अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी सम्मिलित है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में मदद करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सालयों व कोरोना ड्यूटी में लगे अधिकारियांे व कर्मचारियों को अनिर्वाय रूप से यह किट उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी एच0 बी0 चन्द, डा0 महेन्द्र सिंह महरा, वीरेन्द्र सिंह सुप्याल, विद्या कर्नाटक उपस्थित रहीं।