News UpdateUttarakhand

फ्लैशर लाइट्स के खिलाफ पुलिस का विशेष तलाशी अभियान

चमोली। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैशर लाइट लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जो कि न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।
जानकारी के अनुसार बीती शाम यातायात पुलिस चमोली द्वारा फ्लैशर लाइट लगाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों से फ्लैशर लाइट्स को हटाया गया। बता दें कि फ्लैशर लाइट्स का उपयोग आमतौर पर आपात सेवाओं (एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड) द्वारा किया जाता है। लेकिन कई वाहन चालक इन्हें अपने वाहनों पर अवैध रूप से लगाए रखते हैं, जिससे यह भ्रम उत्पन्न होता है कि वे भी किसी विशेष स्थिति में हैं। ऐसे में, अन्य वाहन चालकों को सड़क पर निर्णय लेने में कठिनाई होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। चमोली यातायात पुलिस ने सड़कों पर फ्लैशर लाइट्स के साथ चलने वाले वाहनों की पहचान की और उन्हें रोककर चालानी कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि यह एक सतत प्रक्रिया होगी और नियमित रूप से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हे.का. अशुतोष नौडियाल, का. जोगेन्द्र, का. राहुल जोशी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button