प्लास्टिक/पाॅलिथीन के कारण बढ़ते प्रदूषण को लेकर वार्ड 56 में चला अभियान
देहरादून। आज वार्ड नं0 56 नेहरू कालोनी में पार्षद अमित भण्डारी द्वारा प्लास्टिक के कारण होने वाले प्रदूषण व प्लास्टिक किस प्रकार से मानव व अन्य जीव जन्तुओं के लिये हानिकारक बन चुकी है, विषय को लेकर एक अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सभी दुकानों व घरों में जाकर लोगों से प्लास्टिक/पाॅलिथीन का उपयोग न करने की अपील की गयी, उन्हें बताया गया कि इसका दिन प्रतिदिन बढ़ता उपयोग पूरे संसार के लिये एक चिंता का विषय बन गया है और अब इसे जड़ से खत्म किया जाना मानव व अन्य जीव जन्तुओं के जीवन की रक्षा के लिये आवश्यक हो गया है। इस बाबत लोगों को शपथ भी दिलायी गयी और सबसे प्लास्टिक/पाॅलिथीन का भविष्य में उपयोग न करने को लेकर घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाये गये। इस अभियान में एस0एन0 सनवाल, सतेन्द्र, मोहन कालाजी, एडवोकेट अनिल मिश्रा, सुलेमानअली, संजय बहादुरसिंह, वार्ड से सम्बन्धित सभी सफाई कर्मचारी शामिल रहे।