भागवत कथा पर पौधा लगाना पुण्य का कार्य
देहरादून। जौनपुर विकासखंड के सकलाना पट्टी ग्राम रिंगालगढ़ में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कथा वाचक व्यास अनुज उनियाल व पंडित कुंदन लाल उनियाल को फलदार आंवला का पौधा उपहार में भेंट किया तथा कुंदन सिंह पंवार ने भागवत कथा के समापन पर वृक्ष मित्र अभियान के तहत अपने पितरों के नाम पर पौधों का रोपड़ किया।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा पर्यावरण संरक्षण करना सबका दाइत्व हैं हमारे कोई भी आयोजन हो उस दिन को यादगार बनाते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि जिनके नाम का आयोजन किया जा रहा है उनकी यादें एक पेड़ के रूप में जिंदा रहे। कथा वाचक अनुज उनियाल ने कहा हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी पेड़ पौधों का ज़िक्र हैं सबसे पुण्य का काम अपने पितरों के नाम पर पौधें लगाना हैं वृक्षमित्र डॉ सोनी पैदल होते हुए भागवत कथा रिंगालगढ़ पहुंचे जहां इस गांव में उनके द्वारा पौधे उपहार में देने व पौधे लगाने का संदेश दिया गया जो बहुत ही प्रसंशिय कार्य हैं हीरा सिंह पंवार ने रोपित पौधों को जीवित रखने का संकल्प लिया। पौधारोपण में गिरीश चंद्र कोठियाल, राकेश सिंह, कुंदन सिंह पंवार, हीरा सिंह पंवार, शैलेंद्र सिंह, गौरव तिवारी, मुकेश सिंह, महावीर धनोला, बबलू सिंह, रोशनी देवी, नीमा देवी, प्रीति देवी, दर्शनी देवी आदि थे।