पीएम मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां से लिया आशीर्वाद
अहमदाबाद। प्रचंड जीत के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। इससे पहले दोनों हैदराबाद स्थित पार्टी के दफ्तर गए और जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में भारी तादाद में लोग मौजूद रहे। सभा संबोधित करते हुए मोदी ने कहा ‘मैं उस भूमि पर वापस आया हूं जिसने मेरा पालन-पोषण किया है। मैं एक ऐसी जगह पर वापस आ गया हूं, जिसके साथ मेरा बहुत पुराना नाता है। मैं यहां गुजरात के लोगों के दर्शन के लिए हूं। इस राज्य के नागरिकों का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहा है।’पीएम मोदी के भाषण के समापन के बाद सभा में मौजूद लोगों ने मोबाइल फोन का फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने इसके बाद हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।पी0एम0 मोदी ने गुजरात में कार्यक्रम के दौरान सभी से सादगी से कार्यक्रम आयोजित करने को कहा क्योंकि अभी हाल ही में वहां कोचिंग सेंटर में आग लगने से बच्चों की मृत्यु को लेकर मोदी काफी भावुक हैं इसलिये उन्होंने जीत की खुशी में पटाखे छोंड़ने या मिठाईयां बांटने से भी सबसे इंकार किया।