भाजपा नेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, रामनगर कोतवाली में दी तहरीर

रामनगर। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड भाजपा संगठन के महामंत्री के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में रामनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को उत्तराखंड भाजपा के संगठन मंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में राकेश नैनवाल ने बताया कि कुछ ब्लॉगर और सोशल मीडिया यूजर्स बिना किसी तथ्य के झूठी और आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं। जिससे न केवल भाजपा बल्कि संविधान का भी अपमान हो रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से पार्टी नेताओं की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। कार्यकर्ताओं ने कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपते हुए इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम किसी भी हाल में अपने नेताओं की छवि धूमिल नहीं होने देंगे। सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से होना चाहिए। लेकिन कुछ लोग इसे अफवाह फैलाने और चरित्र हनन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए मामले पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।