PoliticsUttarakhand
नर्सिंग के अभ्यर्थियों ने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाकात
देहरादून। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में नर्सिंग के अभ्यर्थियों ने पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार नागपाल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी से मुलाकात करी और उनसे मांग करी कि उनको न्याय दिलवाया जाए उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में सरकार ने तीन बार नर्सिंग के अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा के लिए आदेश जारी किए परंतु तीनों बार ही लिखित परीक्षा का कार्यक्रम रद्द कर दिया जिसके कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है सवा साल से वह धक्के खा रहे हैं और उनको इंसाफ नहीं मिल रहा है सरकार पता नहीं किन कारणों से इस परीक्षा को रद्द कर देती है इस अवसर अभ्यार्थियों की मांगों को ध्यान पूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके साथ किसी भी स्तर पर अन्याय नहीं होने देंगे श्री गोदियाल ने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार प्रदेश के अंदर बेरोजगारों और युवाओं का उत्पीड़न करने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि इन अभ्यार्थियों के साथ कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से खड़ी है और भाजपा की प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने उनका उत्पीड़न किया तो सरकार को जनता के समक्ष जवाब देना पड़ेगा और अगर भाजपा ने लिखित परीक्षा नहीं करवाई तो कांग्रेस की सरकार आने पर इस काम को कांग्रेस पूरा करेगी और छात्रों को इंसाफ देगी उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनविरोधी है और अब यह ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी पूर्व राज्य मंत्री और पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार नागपाल, पंकज नेगी, आशु रावत, नवनीत प्रजापति समेत सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित थे l