घुमंतु एवं प्रवासी बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला परियोजना समिति की बैठक सम्पन हुई। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद को 26 जनवरी 2021 तक लक्ष्य प्राप्त करते हुए जनपद को पूर्ण साक्षर बनाने की दशा में कार्य करें।
उन्होंने जनपद अन्तर्गत घुमंतु एवं प्रवासी बच्चों को शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला परियोजना समिति का पंजीकरण करायें, जिसमें गरीब तथा अन्य बच्चों जिन्हे गणवेश नही मिलते हैं को भी शामिल कर पाठ्य पुस्तकें, गणवेश एवं मध्यान्ह भोजन योजना से लाभान्वित किये जाने का प्रयास करें तथा विभिन्न संस्थानों से कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटि के अन्तर्गत सहायता प्राप्त कर शिक्षण सुविधाओं को बढाया जाय। उन्होंने कहा कि स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों हेतु योजना बनाकर कार्य करें तथा समस्त विद्यालयों में पेयजल, विद्युत, स्वच्छता के दृष्टिगत शौचालय में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ ही लाईबे्ररी, प्रयोगशालाओं, खेलकूद व्यवस्थाओं के लिए आवंटित धनराशि का सदुपयोग किया जाए।
उन्होंने छात्र-छात्राओं के नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, 12 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं का अनिवार्यतः हिमोग्लाबिन टेस्ट करवाने के साथ ही राष्ट्रीय बालिका सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत फोलिक एसिड तथा एलबेन्डाजोल दवा का वितरण करवाया जाए। उन्होंने मेधावी छात्रध्छात्राओं को सम्मानित करने के दिशा में तेजी से कार्य करें। उन्होंने छात्रध्छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित धनराशि से पुस्तकों, गणवेशों, प्रयोगशाला उपकरणों पर व्यय करने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, बीआरसी, सीआरसी समन्वयकों, जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारियों से जनपद को पूर्ण साक्षर बनाने में अपना महत्पूर्ण सहयोग देनें की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा विभाग की वार्षिकी कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। जिला परियोजना समिति की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। माध्यमिक शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाईएस चैधरी ने विद्यालययी शिक्षा के मानकों, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009, पेयजल, शौचालय विद्युत प्रयोगशाला, पुस्तकालय , व्यवसायिक शिक्षा, बालिका छात्रावास, सेनेटरी पैड, गणवेश, मध्यान्ह भोजन योजना, स्मार्ट क्लास ,भवन निर्माण सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राजेन्द्र सिंह रावत ने प्राथमिक शिक्षा के सम्बन्ध में वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।