AdministrationNews UpdateUttarakhand
निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक बार फिर से अवैध रेहड़ी, ठेली वालों का कब्जा

देहरादून। राजधानी देहरादून के निरंजनपुर में स्थित कृषि मंडी में एक बार फिर से अवैध रूप से फल सब्जी की ठेलियां लगनी शुरू हो गयी हैं जबकि यहां पर फल व सब्जियों का केवल थोक में ही व्यापार किया जा सकता है लेकिन तमाम नियम कानून होने के बावजूद भी यहां पर अवैध रूप से फल सब्जियों का व्यापार जारी है। यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इन लोगों को किस की शह पर यह सब करने दिया जा रहा है। एस0डी0 न्यूज के संवाददाता ने ग्राउण्ड रिर्पोटिंग कर सच जानने की कोशिश की और वहां पर अवैध रूप से रेहड़ी ठेली लगाने वालों से बात की , उन्होने हमारे संवाददाता के सवालों के क्या जवाब दिये जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-




