News UpdateUttarakhand
एनसीसी कैडेट व एनएसएस स्वयंसेवी करेंगे लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक
टिहरी। देवप्रयाग में कोरोना के खिलाफ जंग में एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्वयंसेवी अब पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को राहत कार्यों में मदद देने के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करेंगे।
देवप्रयाग थाना में आयोजित कार्यशाला में एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवियों को कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने स्वयंसेवियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को तथा दूसरों को बचाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा कोरोना को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्वयंसेवी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग व साफ-सफाई के बारे में बताएं। साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाने रखने की भी अपील करें। उन्होंने बताया कि हिंडोलाखाल क्षेत्र में 25 स्वयंसेवियों को इसकार्य के लिए पहले ही तैयार किया जा चुका है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने कहा देवप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के 35 एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवी कोरोना से निपटने में सहयोग कर रहे हैं। सभी स्वयंसेवी ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनवाने, बाहरी लोगों को क्वारंटाइन करने, ग्रामीणों को बेव