Uttarakhand
नाम बदलकर लाखों रूपयों की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
देहरादून। थाना पटेल नगर पर वर्ष 2019 में वादी अवावह अली पुत्र मुस्तकीम अली निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर खुद व अन्य लोगों के साथ *मक्खन लाल नाम के व्यक्ति द्वारा 16 लाख ₹90000 की ठगी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 166/19 धारा 420/120 बी आईपीसी पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक नवीन जोशी के सुपुर्द की गई विवेचना में ज्ञात हुआ कि माखनलाल नाम का देती काली मंदिर के पास एक खाली प्लॉट में है प्लास्टिक की बोतल बनाने का काम करता था जिसके द्वारा देहरादून में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लाखों रुपए लेकर 16 लाख ₹90000 लेकर चंपत हो गया है सभी के बयानों के आधार पर उसने अपना नाम सभी को मक्खन लाल बता रखा था जिससे पहचान किया जाना मुश्किल था मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रभारी निरीक्षक को टीम बनाकर नटवरलाल की खोज हेतु आदेशित किया गया जिस पर उपनिरीक्षक नवीन जोशी द्वारा सूचना तंत्र /मुखबीर /सोशल मीडिया व मक्खन लाल के फोन डिटेल के आधार पर दिनांक 8/10/2020 की रात्रि को नटवर मक्खन लाल उर्फ नागेंद्र को गिरफ्तार किया गया जिस पर इसने अपना असली नाम नागेंद्र कुमार उर्फ मक्खन लाल शर्मा पुत्र चंदूलाल निवासी मालीपुरा चिड़ावा थाना झुंझुनू राजस्थान* उम्र 31 वर्ष बताया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा !
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*नागेंद्र उर्फ मक्खन लाल शर्मा पुत्र चंदू राम निवासी मालीपुरा चितावा थाना झुंझुनू राजस्थान उम्र 31 वर्ष*