मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: सीबीआइ की टीम ने कहा है कि मामले की 21 चार्जशीट तैयार है और जल्द ही इसे कोर्ट में फाइल किया जाएगा
पटना। मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले में सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि केस की चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही फाइल करेंगे। सीबीआइ ने कहा कि इस मामले में 21 पीड़िताओं की 21 चार्जशीट फाइल करने की प्रक्रिया में है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ से पूछा कि क्या इस मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है, इसपर सीबीआइ ने कोर्ट को कहा कि हां, इस मामले की जांच आयकर कर रहा है।इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट दायर करने के लिए सात दिसंबर तक की मोहलत दी थी। लेकिन, इस संबंध में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी थी। कहा जा रहा था कि सीबीआई अधिकारी चार्जशीट तैयार कर चुके हैं और जल्द इसे दाखिल करेंगे। बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 30 से अधिक नाबालिग लड़कियों के साथ कथित रूप से बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया गया था। यह मामला सबसे पहले तब सामने आया था जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) ने बिहार के सामाजिक कल्याण विभाग को एक आडिट रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के साथ हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में कई रसूखदारों का नाम सामने आया तो बिहार सरकार पर भी सवाल उठे। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।